Sunday 14 April 2013

फेसबुक/ज़िन्दगी...


ज़िन्दगी
फेसबुक तो नहीं,
जहाँ हर पल अपनी मर्ज़ी से स्टेटस चुना जाये और
उसे सोचकर लिखे कोई...
दूर, ऊपर आसमानों वाला,
वहां बैठा सबकी पेज और प्रोफाइल पर नज़र रखे हुए है.
वही पेज को लाइक करता है,
और ज़िन्दगी बदल जाती है...
मैं भी अक्सर सोचता हूँ,
अगर ज़िन्दगी फेसबुक होती
जब मन करता बीते लम्हों को फिर से देख लेता
जी लेता उन्हें फिर से एक बार..
या
अगर कुछ ऐसा हो जाता
जो, नापसंद हो मुझे
मेरी पेज पर पेस्ट कर दिया गया हो,
तो उसे हाईड तो कर ही देता .
डर भी लगता है यह सोचकर कि क्या होता??
कभी
कोई रिश्ता

गर मुझे अनफ्रेंड कर देता तो..
हैरत होती है !!
कैसे लोग कमेंट बॉक्स में टाइप करने के,
बाद भी,

सच को एडिट कर देते हैं.

छुपा लेते हैं अपने ख्याल और जज़्बात.

न चाहते हुए भी
लोगों की बातों को लाइक
करते हैं
ताकि झूठे रिश्ते बने रहें...
अच्छा ही है,
ज़िन्दगी,
ज़िन्दगी ही है फेसबुक नहीं....   
                      चन्दन झा

Wednesday 20 March 2013

पत्थर .....

पत्थर
कहते ही
मन में आती है कठोरता
और आता है खुरदरापन..
लेकिन कल शाम
नदी की पेटी में कुछ पत्थरों
को देखा....
वक़्त के साथ आती लहरों ने,
बदल दिया था उन्हें,
उनके खुरदरेपन को
चिकनेपन में..
तभी तो उन पत्थरों के पास
बच्चे खेल रहे थे
बना रहे थे घर और घरौंदे,
था वह उनके खुशियों का आशियाना,
उनकी मासूम हंसी का ठिकाना...
कल फिर लौटेंगे ये नन्हें-मुन्ने,
और लौटेगी खुशियाँ इनके साथ
इनके पास होंगे सपने नए,
अपने अपने घर को बेहतर
बनाने के लिए
उसे सजाने के लिए
इसी तरह  
दूर हो रहा था उन पत्थरों का
एकाकीपन..
कुछ
खुरदरे इंसानों से
भले हैं ना ये
पत्थर... 
क्योंकि
वे अपने आपको
बदल नहीं पाते हैं
और रह जाते हैं अकेले...
तभी तो मन में लिए शिकायतें,
अपने रूखेपन और खुरदरेपन के साथ...
अकेले ही चले जाते हैं....   
    
                       चन्दन झा                      
                                                                 

 

                    

Monday 31 December 2012

नव वर्ष में.....


               नव वर्ष में.....
नूतन वर्ष!!!
जीवन में लेकर आये नवीन हर्ष
आपके जीवन में आये नव उत्कर्ष,
नव वर्ष में,
चन्दन” की है यही कामना,
जीवन में न हो दुखों से सामना.
है कटु लेकिन,
उन रिश्तों से बेशक हो जाये आपका वियोग,
जो सर्प-केंचुल की तरह करते इनका प्रयोग.
लें नव संकल्प,
तैयार करें नए विकल्प.
नव ऊर्जा का करें संचार,
औरों की खुशियों का आप बने आधार...
वह “असीम”,
दें आपको बस खुशियाँ इतनी
जिसका न हो कोई अंत
जिसका न हो कोई अंत..

-    चन्दन झा

Thursday 23 August 2012

जिंदा दीवारें........



जिंदा दीवारें!!!!
अजीब लगा क्या ये आपको सुनकर??                                               
सोचिये कैसा लगा होगा मुझे,
उन जिंदा दीवारों को देखकर.....
आज ही की तो बात है...
नए मकां में.....
हाँ नए मकां में,
अकेली रात में
मैं अपने अकेलेपन के साथ था..
किसी सोच में था
मैं शायद!!
तभी तो नहीं जान पाया था उनका होना,
और दिन की थकन से चूर बस चाहता था सोना.
के कानो में आई कहीं से एक आवाज़,
अरे!!!
देखो-देखो कोई रहने है आया,
पर कैसा है इसका ये आना??
ना तो हमसे मिला और ना खुद को हमसे मिलवाया,
मैंने नज़र उठाकर देखा,
के छोड़ गए हैं अपने निशान....                 
मकां में,
उन दीवारों पर,
उस घर में रहने वाले बच्चे,
कर गए थे वे तब्दील,
अपने नन्हें हाथों से कुछ ऐसा,
की हो गयीं थीं वो दीवारें,
जिंदा दीवारें...

                                           
                  चन्दन झा

Wednesday 22 August 2012

संवेदना


हाय! कहाँ खो गयी है लोगों की संवेदना?

क्यों पराया दुःख देखकर नहीं होती,

इनके दिलों में वेदना??

आज एक पुल बहा......

और,

बह गए लोगों के लाल...

पर लोगों को नहीं आता ज़रा भी ख्याल

के किसी घर है टुटा,

और किसी का कोई अपना छुटा!

सुना हो गया किसी का आँगन,

क्या कभी भर सकेगा यह सूनापन??

पर लोगों के लिए है ये एक खबर..

सिर्फ एक खबर!!!

पर

कब होगा लोगों के दिलों पर असर....

कब जागेगी मानवता

और कब जागेगी संवेदना????

                                चन्दन झा

Friday 17 August 2012

सफरनामा


आओ आओ एक मज़े की बात बताऊँ...

आपको हम सबसे मैं मिलवाऊं ...

अलग अलग जगहों से आये हैं हम,

अपने साथ छोटा भारत लाये हैं हम...

मिश्री सी है जिनकी बोली, वो मिशिक हैं.. असम से,

प्रशासनिक मामलों में इनकी पकड़ है बेहद अच्छी..... कसम से...

अपूर्व है जिनकी सोच और, जो बच्चों के सेहत और पोषण का करतीं हैं बेहद ख्याल,

उज्जैन है जिनका निज धाम, अपूर्वा है उनका नाम,

पहाड़ों से हैं जिनका नाता, सामाजिक सरोकारों से है जिनका काम,

अलका है उनका नाम,

झारखण्ड के विद्यालयों से पढ़ लिखकर चले आये वे मद्रास,

सभी बातों को देखने का नजरिया है जिनका खास,

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में करेंगे काम राकेश है जिनका नाम.

बिहार के एक गाँव से आया हूँ, साथ अपने

जामिया और सी.आई.ई. के कुछ अनुभव लाया हूँ

कृष्ण कुमार, जानकी राजन, फरहा फारुखी, फरीदा खानम, जावेद हुसैन ये हैं कुछ खास नाम,

जिनके सानिध्य में जाना है मैंने शिक्षा का सही आर्थ और पाया है ये मुकाम...

ये तो थी बातें हमारी... सुनिए अब आगे की कथा न्यारी...

सुरम्य राहों से होकर हम पहुंचे देहरादून,

डालनवाला के कार्यालय में हुआ स्वागत, कहा गया देखो देखो आये नवागत..

अलग अलग माध्यमों से बताया गया

हमें उत्तरकाशी और उत्तराखंड का भौगोलिक विस्तार,

समझाया गया कैसी कैसी हैं सम्यस्याएं अपार.

जिला और राज्य केन्द्रों की मिली जानकारी

कैसे केल्प (C A L P) ने सुझाया है एक विकल्प

लर्निंग गारंटी और E L M से हुए अध्यापक और स्कूल से बेहतर,

सामुदायिक पुस्तकालय से आया समाज “हमारे” निकटतर,

बाल शोध मेले और बाल चौपाल की बात है न्यारी

नन्हें हाथों की देखी हमने कलाकारी...

C C E, E L M और R T E जैसे शब्दों से हुआ एक नया परिचय,

N C F ने बहुत लुभाया,

देश की शैक्षिक समस्याओं के लिए उपाय सुझाया.

कहने को तो हैं बातें कई और अभी तो सामने हैं राहें नयी ....

                                 चन्दन झा

Wednesday 8 August 2012

साझी संस्कृति

हाल ही में नज़र आई
एक तस्वीर.....
आप ही बयां कर रही थी
खुद की तक़दीर.....
था के कोई चौराहा..
या के थी कोई गली
पंडित के हाथ छतरी थी
और साथ थे उनके अली...
शायद
होने को था कोई फैसला...
गौर से देखा तो
नीचे  लिखा था फैसले की घडी एक दिन के लिए टली      
चेहरे पर थी उनके मुस्कान
थे हर्षित
यह देख हुआ मन मेरा पुलकित
मनुजों की बात ही क्या?
देवताओं तक ने किया वंदन,
चढ़ाये धुप दीप और "चन्दन".
चालबाजों की दाल इस बार नहीं थी गली
क्योंकि हम  हुए प्रबुद्ध
निकट आई हमारे प्रकृति
जय हो साझी संस्कृति    
जय हो साझी संस्कृति.......... 

                            चन्दन झा