अरे सुनो
घंटी है बजी
तभी तो कक्षाओं में हलचल है
मची.....
पर
ठहरो....
ज़रा ध्यान से सुनो
यह हलचल क्या है कहती??????
लगता है मानों कक्षाओं में हो गए थे ये बोर...
तभी तो यु भागें हैं अपने घरों की ओर..
जब तक कहते रहेंगे हम
बच्चों की आवाज़ को
कक्षा का शोर
नहीं आ सकते हँसते मुस्कुराते वे
"हमारी" ओर....
No comments:
Post a Comment